बस्ती, जून 14 -- बनकटी (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के खरका में दुपट्टे के सहारे 14 वर्षीय किशोरी का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ शशांक शेखर राय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। घटना की वजह की तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है कि खरका निवासी मनिराम एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां से दो दिन पहले उनकी दोनों बेटियां प्रीति व काजल घर लौट आईं थीं। पुलिस पूछताछ में प्रीति ने बताया कि गुरुवार की शाम को करीब छह बजे काजल घर से कहीं जाने के लिए अकेले निकली ...