बस्ती, जून 14 -- छावनी (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र के नटौवा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई है। परिजनों के अनुसार विवाहिता शुक्रवार की भोर में बेड से नीचे गिरी मिली। परिजन विवाहिता को लेकर सीएचसी विक्रमजोत गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के भाई की शिकायत पर छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतका के भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। थानाक्षेत्र के नटौवा निवासी कंचन तिवारी (32) पत्नी रामस्वरूप की मौत शुक्रवार की भोर में हो गई। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बंदर खाला की रहने वाली कंचन की शादी वर्ष 2014 में छावनी थानाक्षेत्र के नटौवा निवासी राम स्वरूप से ...