संभल, जनवरी 21 -- यूपी के संभल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां असमोली, क्षेत्र के गांव ओबरी में 19 वर्षीय युवक फिरोज ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और रील शेयर की, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया और जिंदगी से जुड़ी कई कड़वी बातें कहीं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रविवार दोपहर करीब 12 बजे फिरोज घर की दूसरी मंजिल पर गया और वहां कीटनाशक गोलियों का सेवन कर लिया। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उसने जहर खाने की बात बताई। आनन-फानन में परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता नजर हुसैन ने बताया कि फिरोज सिलाई का काम करता थ...