रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मोपेड चालक की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चंदपुरा जदीद, रामपुर निवासी धर्मवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 नवंबर को उसके पिता हीरालाल और माता जगदेई मोपेड से किच्छा से शीशगढ़, बरेली जा रहे थे। इसी दौरान रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक स्कॉर्पियो कार चालक ने मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान पांच दिसंबर को हीरालाल की मौत हो गई। धर्मवीर की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...