बांका, जून 6 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव के लिए गुरुवार का दिन अमंगल साबित हुआ। अपने माता-पिता की लक्ष्मी रूपी दो नाबालिक बच्चियां रजौन-अमरपुर सीमा क्षेत्र के चांदन नदी में डूबकर दुनिया छोड़ गई। इन दोनो बच्चियों के घरों में मातम का माहौल है। हंसते-खेलते दो परिवारों के आंगन में मौत के ख़ौपनाक मंजर ने एक डरावनी दर्द भरी टीस लंबे समय के लिए दे दी है। मृतका के माता-पिता सहित परिजनों के मार्मिक चित्कार से पूरा गांव दहल गया है। अन्य दो बच्चियां जो बच गई है, वे दोनों अपने घर प्राथमिक उपचार के बाद वापस लौट आई है, लेकिन दोनों बच्चियां डरी-सहमी है। अपने सहेलियों के मौत का ग़म उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है। इधर मृतका की मां दहाड़ मारकर रो रही है। अपने परिजनों को बिना बताए गांव के ही अपने अन्य एक बच्चे और तीन बच्चिय...