प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 30 -- आईआईटी कानपुर में 22 महीनों में सात लोगों ने जान दी है। जबकि पिछले 11 महीने के भीतर चार छात्रों ने आत्महत्या की है। इससे संस्थान की काउंसिलिंग और छात्र सहयोग व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोमवार को बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र जय सिंह ने अपनी जान दे दी। इसके बाद लगातार चर्चा है कि वह पढ़ाई के दबाव में था। चर्चा है कि जय लगातार बैक आने से परेशान था और दो बार से प्लेसमेंट में भी बैठने का मौका नहीं मिल रहा था। मामले को गंभीरता से देखते हुए आईआईटी प्रशासन ने जय सिंह की एकेडमिक रिपोर्ट तलब की है। ताकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सके। आईआईटी कानपुर प्रशासन के अनुसार जय सिंह ने वर्ष 2020 में बीटेक के बायोलॉजिकल साइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग विभाग (बीएसबीई) में दाखिला लिया था। चार साल का पाठ्यक्रम 2024 मे...