अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी में खींचतान जारी है। मंगलवार को मौजूदा सपा पार्षद दल के नेता मो. हफीज अब्बासी ने सेवाभवन में नगर आयुक्त से मुलाकात कर दावेदारी पेश की। समर्थन में सपा के पार्षदों की नगर आयुक्त के कक्ष में परेड कराई। कहा कि जिलाध्यक्ष को नए पार्षद दल का नेता चुनने का अधिकार नहीं हैं। समाजवादी पार्टी, बसपा एवं कांग्रेस के पार्षद महानगर की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात की। विपक्षी पार्षद दल नेता मो हफीज अब्बासी के पक्ष में महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी का पत्र नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को सौंपा। कहा कि पार्टी के संविधान के हिसाब से मो. हफीज अब्बासी समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता हैं। आने वाले बोर्ड अधिवेशनो में भी मो. हफीज अब्बासी को ही पार्षद दल का नेता ,नेता प्रतिपक्ष, माना ज...