रिषिकेष, सितम्बर 23 -- रानीपोखरी क्षेत्र में आई आपदा से हुए नुकसान का खामियाजा अभी तक ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। तेलपुरा गांव में पेयजल की मुख्य लाइन जगह-जगह बरसात से टूट चुकी है। आपदा के एक हफ्ते बाद भी सरकारी तंत्र ग्रामीणों को बिजली, पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं पटरी पर लाने के लिए मशक्कत करता दिखाई दे रहा है। सारंधरवाला मौजा रानीपोखरी में 500 परिवारों को पानी पहुंचाने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीण चंद्रशेखर रावत, राजवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुरेंद्र, श्याम किशोर ने कहा कि सैनिक मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रहणियों को घर के कार्य करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। टैंकरों के माध्यम से पानी को घरों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने जल संस्थान से जल्द समस्या के निराकरण की मांग उठाई ह...