बरेली, दिसम्बर 13 -- आंवला। नगर में रामनगर स्टैंड निवासी लोकतंत्र सेनानी आनंद पाल सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले उनके ही इकलौते बेटे को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपी का कहना है कि पिता उसके शराब पीने और मौजमस्ती में बाधक बन रहे थे इसलिए उसने हमला किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोहे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला था। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस सूचना मिली कि आरोपी अभिमन्यु चौहान निवासी यूनियन बैंक रामनगर रोड, आंवला रामनगर तिराहे पर कही जाने की फिराक में खड़ा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह शराब का आदी है, उसे शराब पीने और मौजमस्ती करने से परिजन रोकते थे तो उसे बुरा लगता था। वह पिता से जमीन बेचकर पैसे देने को कहता था तो वह मना कर देते थे। पूर्वजों की...