रुडकी, जून 17 -- तहसील दिवस में 30 से अधिक सरकारी विभागों के 61 अधिकारियों और कर्मचारी ने प्रतिभाग किया। जबकि इस दौरान कुल 33 शिकायतें ही उनके सामने आई। इनमें से पांच शिकायत ग्राम पंचायत में सरकारी जमीनों या चकरोड़ पर किए गए अतिक्रमण से संबंधित थी। इनके अलावा राशन कार्ड बनाने की दो शिकायत और विरासत दर्ज ना होने, निजी संपत्ति की पैमाईश करने, टूटी सड़क को ठीक करने व घरों की जल निकासी से संबंधित 1-1 शिकायत आई। एसडीएम सौरभ सिंह असवाल ने बताया कि इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। बाकी 27 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। ये विभाग दो सप्ताह के भीतर इन प्रार्थना पत्र का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे, और इस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...