नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV खरीदने का बेहतरीन मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है और पूरे 32 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल 7000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। खास ऑफर HUIDI HD4FSPRO max लेटेस्ट मॉडल पर दिया गया है, जिसपर 60 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आपको इसके फीचर्स और इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं। HUIDI HD4FSPRO max को इसी साल लॉन्च किया गया है और इसमें 32 इंच का QLED HD Ready डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी में 100+ लाइसेंस्ड ऐप्स और 250 से ज्यादा फ्री चैनल्स मिलते हैं। इसमें दो USB और HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं और 178 वाइड व्यू वाला डिस्प्ले इसका हिस्सा है। इस टीवी में जिन OTT ऐप्स का ऐक्सेस दिया गया है, उनकी लिस्ट में Youtube, Prime Video, SonyLIV, Netflix और...