नई दिल्ली, अगस्त 13 -- यदि आप कोडिंग और तकनीकी चुनौतियों में महारत रखते हैं और एक ऐसा मौका चाहते हैं जहां आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर सच में बड़ा इनाम जीत सकें तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। Apple ने अपनी Security Bounty प्रोग्राम के तहत अब iPhone हैक करने पर 16 रुपये करोड़ ($2 million) तक का इनाम किया है। यह इनाम लॉकडाउन मोड की सुरक्षा को क्रैक करने वाले या Apple के हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर सिस्टम में गंभीर कमजोरियों की पहचान करने वालों को दिया जाएगा। यह सबसे हाई-स्टेक सुरक्षा चैलेंज है जिसमें ethical हैकिंग और सुरक्षा रिसर्चरों को आमंत्रित किया गया है। इसके जरिए Apple यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसके iPhones अब भी दुनिया के सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन बने रहें। आइए अब डिटेल में समझते हैं इस प्रोग्राम में कौन-से प्रकार के हैक्स शामिल हैं, कित...