प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 31 -- बिहार में एक महिला ने युवक पर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर मोहम्मद फुरकान नाम के एक शख्स ने उनका 5 सालों तक यौन शोषण किया है। महिला इस मामले में इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। मुजफ्फपुर के मनियारी इलाके की एक युवती ने पड़ोस के गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वह बीते 10 दिन से एफआईआर के लिए थाने से लौटाई जा रही है। युवती के साथ हुए अन्याय का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। अधिवक्ता एसके झा ने इस संबंध में राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग परिवाद दायर कराया है। अधिवक्ता ने बताया कि युवती का आरोप है कि मो. फुरकान नाम का युवक उसे पिछले पांच साल से शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल कर रहा है। उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध ब...