बक्सर, मई 30 -- ब्रह्मपुर। बैरिया पंचायत के मदीना मस्जिद सपही के सदर का चुनाव गहमागहमी के बीच शुक्रवार को संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मत से मोहम्मद जलालुद्दीन को मस्जिद का सदर चुना गया। इसके अलावा सदस्य के रूप में मो. शमशेर उर्फ लड्डन, मो. बाबूदीन, मो. मोबीन, मो, सागीर, मो. मकसूद, मो. कासिम, मो. हारुन चुने गए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित मदीना मस्जिद के सदर व सदस्यों को बधाई दी। आशा व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में मस्जिद और तेजी से विकास होगा। वहीं सदर के रूप में चुने गए मो. जलालुद्दीन ने कहा कि सभी के सहयोग वे मस्जिद के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...