नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल। घोड़ा चालक संघ समिति नैनीताल की ओर से बुधवार को एक आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद कई सुझावों पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने वर्तमान कार्यकारिणी के क्रिया कलापों पर कई सवाल भी किए। उन्होंने कहा कि समिति के होते हुए आम घोड़ा चालकों के लिए सुविधाओं को अभाव लगातार बना हुआ है। यही नहीं घोड़ों की देखरेख समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त नहीं हो सकीं। इस दौरान वर्तमान कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया। इस बीच सर्व सम्मति से पूर्व अध्यक्ष मो. उमर को एक बार फिर अध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी दी गई। मो. उमर ने बताया कि वह जल्द ही अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। कहा कि घोड़ा चालकों की ओर से जिस उम्मीद के साथ उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका दिया जा रहा है, उसे वह तत्परता से...