प्रयागराज, मई 30 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रयागराज संगठन में बड़ा बदलाव किया है। मंडल प्रभारी टीएन जैसल के स्थान पर अतुल कुमार उर्फ टीटू और जगन्नाथ पाल के स्थान पर मो. अकरम को मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं, प्रतापपुर विधानसभा में राकेश गौतम के स्थान पर राधेश्याम मास्टर साहब, हंडिया में राम रक्षा के स्थान पर पंच लाल को, कोरांव में राजू गौतम के स्थान पर लाल चंद त्यागी को, शहर पश्चिमी में संजय गौतम के स्थान पर राजेश चौधरी को, शहर उत्तरी में अतुल टीटू के स्थान पर बाल गोविंद को, सोरांव में राकेश के साथ पर वसीम उद्दीन को प्रभारी बनाया गया। यह जानकारी जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने दी है। पंकज ने यह भी बताया कि मण्डलस्तरीय समीक्षा बैठक चार जून को अंदावां में आयोजित की जाएगी। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, शमसुद्दीन राईन, राजू...