धनबाद, सितम्बर 14 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। भिखराजपुर में रविवार को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा का विस्तार हुआ। मौके पर मो अकबर अध्यक्ष, इसराइल अंसारी सचिव, मो अजीमुद्दीन व मो नाजिर उपाध्यक्ष व मोबिन अंसारी कोषाध्यक्ष चुने गए। जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नु आलम, केन्द्रीय सदस्य जग्गु महतो, अजीमुद्दीन इम्तियाज नजमी, अब्दुल कादिर, हैदरअली, निर्मल रजवार आदि मौके पर थे। अध्यक्षता हैदरअली ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...