कानपुर, जून 8 -- कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग की ओर से चल रही वेटरन लीग सीजन-3 में चार मुकाबले खेले गए। एमसीसी बंथर्स मैदान पर हुए पहले मैच में कानपुर चैम्पियंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बनाए। टीम की ओर से मोहिब अंसारी ने 141 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में अंकित, विनीत, सूरज व निर्भय को एक-एक सफलता मिली। जवाब में कानपुर स्मैशर्स की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी। टीम की ओर से यश मिश्रा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। गेंदबाजी में फरान ने दो विकेट लिया। मोहिब अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जिससे कानपुर चैम्पियंस ने मैच 62 रन से जीता। बीसीए मैदान पर हुए दूसरे मैच में कानपुर पैंथर्स ने 18.3 ओवर में 139 रन बनाए। टीम की ओर से शादाब ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। गेंदबाजी में हर्षित व कुलदीप ने तीन-तीन...