शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- शाहजहांपुर। भारतीय बौद्ध महासभा से संबद्ध युवा एवं बाल विकास समिति की ओर से 2 नवंबर 2025 को आयोजित प्रदेश स्तरीय डॉ. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवियापुर की मोहिनी देवी ने जनपद में प्रथम और प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सेठ सियाराम इंटर कॉलेज जलालाबाद की भूमिका सिंह प्रथम रहीं। जूनियर वर्ग में रायन इंटरनेशनल स्कूल के अभिप्राय गौतम और सरस्वती ज्ञान मंदिर जलालाबाद की अदिति प्रजापति संयुक्त द्वितीय, जबकि एसजीएम जलालाबाद के राजप्रताप सिंह, एसपीएस पब्लिक स्कूल हुल्लापुर की अंशी और अमन गौतम संयुक्त तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज की अंशिका शर्मा द्वितीय और गजरानी इंटर कॉलेज सिसौआ की नैन्सी तृतीय रहीं। दोनों वर...