उन्नाव, जनवरी 23 -- मोहान। छह किमी लंबे खपुरा मुस्लिम बार्डर से मोहान के सई नदी तक मार्ग को डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा किया जाएगा। सोमवार को विधायक ने नारियल फोड़कर मार्ग चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर खपुरा मुस्लिम बॉर्डर से मोहान के सई नदी पुल तक छह किमी लंबा मार्ग पर दस मीटर चौड़ा हो जाएगा। इसके लिए शासन ने 8.91 रुपये का बजट जारी किया है। शुक्रवार को मोहान कस्बा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बृजेश रावत ने नारियल फोड़कर चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ब्रजेश रावत ने कहा कि वर्तमान में सड़क की चौड़ाई मात्र सात मीटर है। इससे अक्सर जाम लगता है। ऐसे में अधिकारियों ने शासन को मार्ग चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिसे स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के लिए 8 करोड़ 91 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। लोक निर...