खगडि़या, जुलाई 7 -- बेलदौर, एक संवाददाता। प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल चोढली, दिघौन, कुरहा वासा, पश्चिम पार कैंजरी, भौर्रहा वासा, सुखाय वासा, कुम्हरैली, ददरौजा आदि गांव में रविवार को मोहर्रम का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज अदा की। लोग एक दूसरे से गले मिल कर गिले शिकवों को भूलया। बच्चे बूढ़े एवं जवानों में उमंग एवं उत्साह का जोश दिख रहा था। इस मौके पर एक दो गांव को छोड़ शेष जगहों पर ताजिया निकाल कर एक गांव से दूसरे गांव झांकी निकालकर बैंड बाजे के साथ भ्रमण किया। चोढली में दो दिवसीय मेला का उद्घाटन मुखिया के पति सह पूर्व सरपंच तनवीर हसन ने फीता काट कर की, जबकि मोहम्मद मुजम्मिल के नेतृत्व में खेल तमाशा का प्रदर्शन किया गया। इस खेल में बाना, सटका, ढाल-तलवार, तीन तलवार, अपना बने पराया, रेल, बादु...