बिजनौर, जुलाई 8 -- नजीबाबाद व ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम के मौके पर जगह जगह जुलूस, बरामद किए। ताजिये और अखाड़े निकाले गए। मोहर्रम के अखाड़ों में खिलाड़ियों ने हैरतंगेज करतब दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। मोहर्रम के मौके पर नजीबाबाद में मोहल्ला सबनिग्रान से अंजुमन हुसैनिया की ओर से जुलूस निकाला गया। खिलाड़ियों ने इस मौके पर निकाले गए अखाड़े में बराटी बल्लम आदि अनेक हैरतंगेज करतब दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। जुलूस में एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए। जुलूस में अजगर हुसैन, मोहिब हुसैन, ताजियादार जाकिर हुसैन, शहजाद खलीफा, रईस अहमद, इदरीस अहमद, शाहनवाज, इरशाद, शमीम खलीफा, अरबाज, वासू, आशु आदि सदस्य मौजूद रहे। मोहल्ला बासमंडी में एक मीनार वाली मस्जिद से परंपरागत ताजिया पुराना कसाईखाना में इमामबाड़े के पास लाया गया। साथ ही जुलूस निकाला गया। पुराना कसा...