बरेली, जुलाई 8 -- आंवला। रविवार को मोहर्रम शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। सीओ नितिन कुमार सर्किल के थाना प्रभारियों तथा पुलिस कर्मियों को सम्मानित करेंगे। सीओ ने बताया कि इस बार पहला मौका है, जब आंवला सर्किल के चारों थानों में मोहर्रम सभी स्थानों पर शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। किसी भी स्थान पर ताजियों के जुलूस को लेकर कोई भी विवाद नहीं हुआ। संवेदनशील गांवों में पुलिस - प्रशासन की कड़ी निगरानी रही। सभी जगह शान्ति कमेटी मीटिंग समय से कर ली गई। ताजियों के जुलूसों की निगरानी ड्रोन से कराई गई। सभी थानों के पुलिस बल रात-दिन मोहर्रम की व्यवस्थाओं में जुटा रहा। इसलिए वह सर्किल के सभी थाना प्रभारियों, पुलिस कर्मियों तथा क्षेत्र के सहयोगी लोगों को सम्मानित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...