अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। समाजसेवी गुलजार अहमद ने हाथी वाले पुल के नीचे हुए आपसी विवाद पर लोगों से शांति बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने जो शहीद होकर लोगों को मैसेज दिया है वह यह है कि अपने ऊपर तकलीफ बर्दाश्त कर लो, लेकिन कभी भी किसी को तकलीफ न दो। यह ख्याल रखो कि तुमसे हक और बातिल की लड़ाई में हक के साथ खड़े होना ही असली हुसैनी मकसद है। कहा कि आज का दिन मुसलमान के लिए एक गम का दिन है, क्योंकि आज के दिन मुसलमान की रसूल के नवासे हजरत इमाम हुसैन और 72 लोगों को जो आले रसूल कहलाती है सबको शहीद कर दिया। सिर्फ हजरत इमाम हुसैन की दी हुई तालीम को अपनी जिंदगी का मकसद बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...