अमरोहा, जून 14 -- अंजुमन रजाकारान-ए-हुसैनी की शुक्रवार रात हुई बैठक में मोहर्रम की तैयारियों का खाका खींचा गया। बतौर अतिथि पहुंचीं चेयरपर्सन शशि जैन ने नगर पालिका स्तर से पूर्व की भांति सुविधाएं मुहैय्या कराने का भरोसा अंजुमन पदाधिकारियों को दिलाया। शहर के मोहल्ला गुजरी में अंजुमन के जनरल सेकेट्री खुर्शीद हैदर जैदी के आवास पर आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता अंजुमन के नायब सदर इमदाद आब्दी ने की। जनरल सेकेट्री खुर्शीद हैदर जैदी ने जानकारी दी कि शहर में मोहर्रम के पारंपरिक जुलूस 29 जून से शुरू होकर छह जुलाई तक निकलेंगे। चेयरपर्सन शशि जैन का ध्यान खींचते हुए उन्हें जुलूस रूट से संबंधित टूटी हुई सड़कें और जर्जर पुलिया की जानकारी दी, पालिका अफसरों को निर्देशित करते हुए जुलूस से पूर्व इन्हें दुरुस्त कराने की मांग की। वहीं, बताया कि रूट पर कुछ पेड़ ...