सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सीतामढ़ी,। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मोहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में जगह-जगह ताजिया जुलूस निकाले गए। नगर के मुरलिया चक, मधुवन, चकमहिला, खड़का, पुनौरा, चंडीहा, भवदेवपुर सहित अन्य स्थानों से ताजिया जुलूस निकाली गयी। जिसमें युवाओं ने लाठी, डंडा, तलवार एवं अन्य अस्त्र से पारंपरिक खतरनाक खेलो का प्रदर्शन किया। देर रात तक अखाड़ों में करतब दिखाते रहे। जुलूस गौशाला चौक, जानकी मंदिर चौक,सरावगी चौक एवं महंत साह चौक पर रुक-रुककर जुलूस में प्रदर्शन करते रहे। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चों ने शिरकत की। सड़कों के दोनों तरफ लोग घंटों से खड़े होकर करतब देखा। यह जुलूस मेहसौल चौक,कारगिल चौक तक रहा। वही राजोपट्टी से सैकड़ों की तादाद लोग पहुंचे। चारों ओर सिर्फ भीड़ दिखाई पड़ रहा था। जिसमें ट्...