नई दिल्ली, जून 18 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मोहम्मद शमी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया है। कैसे लंच टाइम में बिरयानी खाने को लेकर टोके जाने पर यह स्टार पेसर भड़क गया था। 'नहीं चाहिए बिरयानी, भाड़ में गया बिरयानी' कहकर उठ गया फिर लंच के बाद के सेशन में अपनी गेंदों से विरोधी खेमे में खलबली मचा दी। पारी में 5 विकेट झटककर एक ऐसी विदेशी धरती पर भारत को जीत दिलाई जहां अमूमन हम दौरों में एक अदद जीत के लिए तरसते हैं। रवि शास्त्री और अरुण ने सोनी स्पोर्ट्स पर ये दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। वाकया 2018 का है। जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी टेस्ट। पांचवां दिन। लंच का वक्त था। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 223 रन चाहिए थे। 8 विकेट हाथ में थे। शुरुआती द...