नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद का कहना है कि लता मंगेशकर और आशा भोसले उनके पिता से जलती थीं। वे चाहती थीं कि वही टॉप पर रहें और बाकी नीचे। उन्होंने कहा कि लता ने झूठ बोला था कि उनके पिता ने माफी मांगी थी जबकि माफी मांगने वाली वह खुद थीं। आशा भोसले पर भी शाहिद ने गुस्सा निकाला और कहा कि उन्हें उम्र का लिहाज करके शरम करनी चाहिए। मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद ने विकी लालवानी के इंटरव्यू में आशा भोसले और लता मंगेशकर पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि लोगों को जलन होती थी। जब शाहिद से कहा गया कि अपोजिट सेक्स का जलने का मतलब समझ नहीं आता। इस पर वह बोले, जलन तो होगी ही वह उन लोगों से बेहतर थे। यही तो कॉम्पिटीशन था। रफी साहब को उनसे ज्यादा इज्जत मिलती थी। वे चाहती थीं कि जो गाए उनसे नीचे रहे लेकिन रफी साहब उनसे ऊपर थे। शाहिद बो...