रेजाउल एच लस्कर, नवम्बर 7 -- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश की अंतरिम सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस की हिंसक और चरमपंथी नीतियां भारत के साथ तनाव का कारण हैं। अवामी लीग के समर्थक पार्टी पर लगे प्रतिबंध के कारण आगामी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे, क्योंकि यह देश के संविधान का उल्लंघन है। हसीना अगस्त 2024 में अपनी सरकार के पतन के बाद से भारत में स्व-निर्वासन में रह रही हैं। उन्होंने गुरुवार देर रात एचटी को ईमेल के जरिए कई सारे सवालों के जवाब दिए। इसमें कहा गया कि यूनुस की सरकार में चरमपंथियों को संरक्षण देना बांग्लादेश और भारत के बीच मूलभूत संबंधों को कमजोर करने की धमकी है। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित आश्रय मुहैया कराने के लिए भारतीय लोगों की आभारी हैं। यह भी पढ़ें- देश में कोई पायलट की गलती न...