नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। नबी टी20 इंटनेशनल में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में फखर जमां को आउट करके टी20 इंटरनेशनल में अपना 100वां विकेट हासिल किया। मोहम्मद नबी के अलावा शाकिब अल हसन ने ये कारनामा किया है। नबी ने 100 विकेट लेने के अलावा इस फॉर्मेट में 2240 रन भी बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 इंटरनेशनल में 2551 रन और 149 विकेट चटकाए हैं। मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इसके जवाब म...