लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- पलिया और मोहम्मदी तहसील में वन स्टाप सेंटर बनाया जाएगा। इसकी स्वीकृति के साथ ही सरकार ने बजट भी जारी किया है। वन स्टाप सेंटर के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। दोनो तहसील के एसडीएम को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया जिससे निर्माण हो सके। वन स्टाप सेंटर बन जाने से रेप पीड़िता, बिछड़ी महिलाओं को यहां रखा जाएगा। इस भवन में ही रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, पैरा लीगल स्टाफ व स्टाफ नर्स की भी तैनाती की जाएगी। प्रोबेशन विभाग की ओर से शहर में चल रहे वन स्टाप सेंटर की तरह अब मोहम्मदी व पलिया तहसील में भी वन स्टाप सेंटर बनाने की स्वीकृति शासन ने दी है। इसके लिए 60-60 लाख रुपए का बजट तय किया गया है। वन स्टाप सेंटर बन जाने से रेप पीड़ित, बिछड़ी महिलाओं को यहां आश्रय दिया जाएगा। पांच-पांच महिलाओं के रहने की व्यवस्था यहां होग...