मेरठ, दिसम्बर 27 -- ग्राम पंचायत पनवाडी के माजरा मोहम्मदपुर हायक गांव के नाम परिवर्तन को लेकर शुक्रवार को धर्मरक्षा सेवा सत्संग मंडल के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने दौराला विकास खंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों और पदाधिकारियों ने गांव का नाम गोविंदगढ़ रखने की मांग की। धर्मरक्षा सेवा सत्संग मंडल के पुरुषोत्तम उपाध्याय के नेतृत्व में पदाधिकारी और मोहम्मदपुर हायक के ग्रामीण दौराला ब्लॉक पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि मोहम्मदपुर हायक गांव में अधिकांश परिवार सिक्ख जाट निवासी करते है। गांव में एक गुरुद्वारा और दो मंदिर है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीण पिछले कई वर्ष से गांव का नाम गोविंदगढ़ रखने की मांग करते आ रहें हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने बीडीओ दौराला को सौं...