फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर बनने वाले एलिवेटेड पुल के निर्माण को लेकर ऊंचा गांव के पास पीने के पानी की लाइन टूटने से पूरे रोड पर पिछले कई दिनों से पानी ही पानी हो रहा है। इतना ही नही गुरुवार की सुबह पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर के ऑफिस के सामने रेनीवेल की मुख्य पाइप लाइन लीकेज होने से पूरे रोड पर और अधिक पानी भर गया, जिससे शहर की सप्लाई भी प्रभावित हो गई। इस संदर्भ में स्थानीय पार्षद दीपक यादव ने सूचना के बाद मुख्य पाइप लाइन की सूचना एफएमडीए के अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से मोहना रोड पर ऊंचा गांव के पास पीने के पानी की लाइन लीकेज होने से पूरे रोड पर पानी भर गया है। इसके अलावा शहर में काफी जगह पानी की भी काफी किल्लत हुई। गुरुवार को एक बार फिर रेनीवेल की मुख्य लाइन लीकेज होने से ऊ...