फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मोहना गांव में बुधवार को ग्राम न्यायालय का उदघाटन होना है। इसकेविरोध में जिला बार एसोसिएशन ने मंगलवार से अनिश्चित काल तक कामकाज स्थगित शुरू कर दिया है। मंगलवार को वकीलों ने अदालत परिसर में कामकाज स्थगित कर नारेबाजी कर विरोध जताया। न्यायालय के गठन से जिला बार एसोसिएशन में आक्रोश में है। इस मुद्दे पर एसोसिएशन ने मंगलवार को अदालत में कामकाज स्थगित रखा। इस दौरान वकीलों ने अदालत परिसर में नारेबाजी की। कामकाज स्थगित होने से अपने मामलों की पैरवी करने आए लोग वापस लौट गए। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला ने बताया कि जिला अदालत को बांटने की प्रक्रिया है। इससे अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और उनको आजीविका कमाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ग्राम न्यायालय को जिला बार एसोसिएशन कभी बर्दा...