लखनऊ, सितम्बर 13 -- मोहनलालगंज। काम के सिलसिले में पति के सऊदी अरब जाने के बाद घर पर अकेले रह रही युवती के साथ युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने एक सप्ताह पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के पति सऊदी अरब में हैं। युवती घर पर अकेले रहती है। युवती के मुताबिक 28 अगस्त को वह घर पर अकेले थी, उसी समय धनुवासांड में रहने वाला पंकज घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। उसने 5 सितम्बर को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...