लखनऊ, सितम्बर 16 -- मोहनलालगंज पुलिस ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। इसकी शुरुआत गौरा गांव से की है। एसीपी के नेतृत्व में 80 पुलिस कर्मियों की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस टीम ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक अपराध पर नियंत्रण करने, लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए ऑपरेशन प्रहार की शुरुआत की गई है। पहले दिन मोहनलालगंज व आस-पास के थानों व पीएसी बल के साथ गौरा गांव में टीम पहुंची। पुलिस टीम ने पांच किलोमीटर पैदल चलकर घर-घर दस्तक देने के साथ लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया। इस दौरान हाल ही में जेल से छूटे अपराधियों व जिला बदर अपराधियों के घर पर भी पुलिस टीम पहुंची। उनकी गतिविधि के बारे में पूछताछ की गई। अभियान के तहत छह संदिग्धों को ...