लखनऊ, दिसम्बर 22 -- चोरों ने रविवार की रात मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के चैम्बर के गेट को तोड़कर स्टाम्प वेंडर के रखे 1.53 लाख रुपये व अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मोहनलालगंज तहसील बार उपाध्यक्ष अवधेश सिंह के चैंबर में ही स्टाम्प वेंडर आकाश भी बैठता है। रात में चोरों ने ताला बंद करने वाले लॉक को काटकर चैम्बर में रखी दो आलामारियों को तोड़कर उसमें रखा सामान उठा ले गए। अवधेश ने बताया कि एक आलमारी में स्टाम्प वेंडर ने 1.53 लाख रुपये चोर उठा ले गए। उन्होने आरोप लगाया कि चोरी की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर व एसीपी को फोन मिलाया लेकिन रिसीव नही हुआ। जिसके बाद आलाधिकारियों को फोन कर सूचना दी। चलती लाइन से ट्रांसफार्मर उतारकर कॉपर व तेल चोरी चोरों ने मोहनलालगंज के पुरसेनी में एक फार्म हाउस पर लगे ट्रांसफार्मर...