देवघर, जनवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। एक माह के भीतर चार युवाओं की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम को मोहनपुर में कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की। कैंडल मार्च मोहनपुर आंबेडकर प्रतिमा से प्रारंभ होकर थाना गेट तक गया और पुनः आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर 2025 को बिहार के जमुई जिला क्षेत्र के बटिया थाना क्षेत्र के एक जंगल में मोहनपुर थाना के तिलैया गांव निवासी 30 वर्षीय बिनोद मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद 5 जनवरी 2026 को 28 वर्षीय तीर नगर निवासी विजय यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। 8 जनवरी 2026 को थाना के घाघरा निवासी 19 वर्षीय अविनाश कुमार के साथ जान मारने की नीयत से मारपीट की गई, जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान 13 जनवरी 2026 को उसकी ...