बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बखरी, निज संवाददाता। मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में रविवार की रात करीब नौ बजे अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घटना में मो. मोबीन का घर पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया, जबकि आसपास के तीन घर आंशिक रूप से प्रभावित हुए। इस घटना में मोहम्मद मुस्तकीम एवं मोहम्मद जियाउल झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी भेजा गया। पीड़ित मो. मोबीन ने बताया कि वे धुनिया का काम करते हैं। अगलगी में उनके घर में रखा दस हजार रुपये नकद, दो भरी सोना, दो मोबाइल फोन, सर्दी के कपड़े, खाद्य पदार्थ सहित कई सामान जलकर नष्ट हो गए। उनकी पत्नी हफीजा खातून ने बताया कि वे दोनों कुछ सामान खरीदने के लिए रविवार की रात चौक के पास गए थे। लौटने पर देखा कि घर धू-धूकर जल रहा था। शरीर पर जो कपड़े थे, वही बच पा...