देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर क्षेत्र में शिक्षा और बाल संरक्षण के क्षेत्र में नई पहल की जा रही है। अब सिर्फ स्कूलों तक ही नहीं, बल्कि आंगनबाड़ियों का भी जियो टैगिंग किया जाएगा। यह कदम स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के बेहतर प्रबंधन, शिक्षा की निगरानी और क्षेत्रीय डाटा डिजिटल रूप में संग्रहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जियो टैगिंग के तहत प्रत्येक स्कूल और आंगनबाड़ी का सटीक स्थान, उसके शैक्षिक संसाधन और बच्चों की संख्या का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में तैयार किया जाएगा। इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को मॉनिटर किया जा सकेगा, बल्कि विकास योजनाओं और संसाधनों का उचित वितरण भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। इसके अलावा, बाल विवाह की रोकथाम को लेकर भी मोहनपुर क्षेत्र में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में बच...