बहराइच, अक्टूबर 9 -- पयागपुर। सीएमओ डॉ.संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत ग्राम मोहनपुर माफी में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बीपीएम अनुपम शुक्ल ने बताया कि शिविर में आए लोगों की डॉ.शरद भारती ने जांच की। गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व संबंधी परामर्श तथा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया रोकथाम के लिए आयरन एवं फोलिक एसिड दवा लेने की सलाह दी। ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर अधीक्षक अधीक्षक डॉ.धीरेन्द्र तिवारी, अजय वर्मा, प्रवीण उपाध्याय, सुनीता सिंह, नीलम सिंह, रोहित मिश्रा, आशीष कश्यप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...