गया, सितम्बर 21 -- मोहनपुर पुलिस पर हमले मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जून महीने में बालू तस्करों द्वारा पुलिस बल पर हमला कर जब्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टर को छीन लिया गया था। संबंधित मामले में लमकनी गांव के पप्पू कुमार और जोगर गांव के शिवन यादव को आरोपी बनाया गया था। आरोपी होने के बाद से पप्पू और शिवन फरार चल रहे थे। उनके घर पर होने की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया गया है। इधर झनकपूर गांव से मुन्ना यादव और मोहन यादव नामक आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...