लखीसराय, जनवरी 17 -- चानन, निज संवाददाता। सरकार की तमाम योजना और अधिकारियों के प्रयास के बावजूद लाखोचक पंचायत के मोहनपुर गांव का समुचित विकास नहीं हो सका। यहां रहने वाले लोगों की दशा को देखने से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यहां रह रहे आबादी को समग्र विकास का इंतजार है। कहने के तो पंचायत की मुखिया रीता देवी द्वारा पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य विकास कार्यों को तवज्जों दिया जा रहा है, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने से सड़क पर हमेशा घुटने भर पानी जमा रहता है। करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले इस गांव में जल निकासी की समस्या वर्षों से गंभीर बनी हुई है। जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा है। जलप्पा स्थान की ओर जाने वाली सड़क हमेशा ...