देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ने इस बार शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है। विद्यालय की वार्डन सोना प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 44 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। वार्डन ने सभी छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की औसत रिजल्ट 80 प्रतिशत अंक रही, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय परिवार और शिक्षकों ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इसे टीमवर्क और छात्राओं की मेहनत का परिणाम बताया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और क्षेत्र दोनों में गर्व का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...