मधेपुरा, जुलाई 20 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर उपवितरणी का बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ खेत में लगी धान की फसल डूब गयी है। परमानपुर जागीर गांव के सामने जाकराही बहियार में शुक्रवार की शाम नहर का बांध अचानक टूट गया। ग्रामीणों के मुताबिक नहर का बांध टूटने से पानी की धारा बहने लगी। देखते ही देखते आसपास की खेतों में चार फीट तक पानी फैल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी। ग्रामीणों के मुताबिक नहर के टूट जाने से पानी की धारा बहने लगीे है। बताया गया कि शुक्रवार की शाम नहर के ऊपर से पानी बहियार की ओर जाने लगा और धीरे-धीरे करीब पांच से सात फीट के दायरे में टूट गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से पुल के पास जमा जलकुंभी को बाहर निकाला। किसान सुमन यादव, दीपक प्रकाश रंजन, मनोज यादव, रूपक प्रकाश रंजन, दीपनारायण यादव, भूपेंद्र यादव, सु...