देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-बासुकिनाथ फोर लेन निर्माण कंपनी में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले की जांच में पुलिस जुटी है। मृतक के पिता जामुन प्रसाद यादव ने थाना में कंपनी र्कमचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर जांच शुरु हुई है। लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल, ड्यूटी रजिस्टर, तैनाती से जुड़े दस्तावेज और संबंधित एजेंसियों के अनुबंध की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मृतक को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं या नहीं। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक 12 जनवरी की शाम से 13 जनवरी की सुबह तक ड्यूटी पर तैनात था। उसकी हालत कैसे ब...