देवघर, जनवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंका पंचायत के बरगच्छा गांव में रविवार देर रात शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना में ग्रामीण कामदेव यादव और घनश्याम यादव का घर जलकर नष्ट हो गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन गांव पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों घर पूरी तरह जल चुके थे। आग की चपेट में आकर घर में रखे जरूरी कागजात, बर्तन, कपड़े, खाद्य सामग्री समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। अगलगी की इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है...