देवघर, अगस्त 14 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरचपटी गांव में बुधवार दोपहर मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया। नाली के पानी के बहाव और रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। झड़प में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 63 वर्षीय मोहम्मद मियां उर्फ मलटरिया अंसारी है। घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है। जानकारी के अनुसार गांव में नाली का गंदा पानी पड़ोसी के रास्ते पर बहने को लेकर बहस शुरू हुई। उसके बाद बात बढ़ती चली गई और देखते ही देखते तीन लोगों ने मिलकर वृद्ध मोहम्मद मियां पर हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार तीनों लोगों ने लात, घूसे से पिटाई में मोहम्मद मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों की ओर से इलाज के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर रहे थे, उसी दौरान उनकी मौत हो गई। घटना ...