देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के आगेय गांव निवासी देवनारायण दास के पॉल्ट्री फार्म का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेज हजारों की सामान चोरी कर ली है। मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिक्र है कि अज्ञात चोरों ने पॉल्ट्री फार्म का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान की चोरी कर ली। चोरी गए सामानों में सूटकेस- 1, जमीन से संबंधित कागजात, मैट्रिक और इंटर की ओरिजिनल मार्कशीट, 22 हजार रुपए नकद, 12 भर चांदी का पायल, तीन भर ब्रेसलेट, 100 बत्तख, 40 मुर्गा, होंडा पंप सेट मशीन, गैस चूल्हा और दो स्टैंड फैन सहित अन्य घरेलू सामान शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...