देवघर, जून 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकूट पर्वत की पावन तलहटी पर सिरसा नुनथर गांव में धार्मिक उल्लास और भक्ति भावना के साथ सात दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। यज्ञ की शुरुआत गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें सिरसा, बसडीहा सहित आसपास के गांवों से लगभग एक हजार से अधिक कन्याओं और महिलाओं ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया। इस अवसर पर अयोध्या और वाराणसी से पधारे प्रसिद्ध संत-महात्माओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। कलश यात्रा से पूर्व त्रिकूट पर्वत के शिवगंगा तीर्थ पर पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन किया गया। उसके बाद कलशों में विधिपूर्वक जल भरकर महाकलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा पूरे गांव में भक्त...